Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

virat kohli facts in hindi)विराट कोहली फैक्ट्स,से जुड़े अनसुने मजेदार रोचक तथ्य, रिकार्ड और जानकारी

 इस दुनिया मे Virat Kohli को कौन नही जानता है, अगर नही जानते तो हम आपको बता दें। की विराट कोहली एक क्रिकेट खिलाड़ी है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम भी शामिल है। कोहली ने इतनी कम उम्र में दुनिया के सामने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, की दुनिया उनकी फैन हो गयी है। 

Virat khoil


कोहली ने क्रिकेट में हमारे भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। उनके इस काबिलियत के लिए इनको सलाम है। कोहली बल्लेबाज़ी के साथ साथ एक बहुत अच्छे दिखने वाले पर्सनालिटी भी है।virat kohli की जिंदगी में भी बुरा वक़्त आया था। किस प्रकार इन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया और भी बहुत मजेदार और रोचक बाते है जानने को, तो चलिए कोहली की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने रोचक तथ्यों को जानते है।

Virat Kohli से जुड़े रिकार्ड्स और जान 

virat-kohli-interesting-facts-hindi-virat-करीohli-se-jude-rochak-tathya-virat-kohli-birthday-kohli-wedding-anushka-sharma-fact-how-facthow-hindi-indian-cricketer-facts

VIRAT KOHLI FACTS


1. विराट कोहली को लोग चीकू भी बुलाते है, उनका यह नाम उनके कोच ने रखा था।


2. कोहली की पढ़ाई विशाल भारती स्कूल में हुई थी।


3. कोहली के पिता प्रेम-जी एक पेशेवर वकील थे।


4. कोहली की माता का नाम सरोज कोहली था। उनका निधन दिसंबर 2006 में हुआ था।


5. कोहली बचपन से ही गलियों में क्रिकेट खेला करते थे। उनकी इस खूबी तो लोगो ने देखा और उनके पिता को कोहली को कोचिंग दिलाने को कहा।


6. जब विराट 9 साल के थे, तब उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में अपना नाम दाखिल करवाया था। यहाँ इनको राजकुमार शर्मा से ट्रेनिंग मिली थी।


7. कोहली चर्चा में आये थे, जब पिता की मृत्यु के दिन ही वह कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच को दिल्ली में खेलने गए थे। कोहली ने इस मैच में 90 रन बनाए थे।


7. पिता की मृत्यु के बाद कोहली के परिवार को किराए के घर मे भी रहना पड़ा था। क्योंकि आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गयी थी। 


8. कोहली को टैटू का बड़ा शौख है, इसलिए उन्होंने अपने हाथ पर गोल्डन ड्रैगन टैटू बनवा रखा है। और इस टैटू को वो लकी भी मानते है।


9. कोहली का Favourite टैटू Sporting A Samurai Warrior है।


10. कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनको 2013 में अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।


11. क्रिकेट के साथ-साथ कोहली को फुटबॉल भी बहुत पसंद है।


12. कोहली की खुद की फुटबॉल टीम भी है, जो गोआ के लिए खेलती है। FC - GOA जो कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है।


13. करिश्मा कपूर विराट कोहली की पहली पसंद (Crush) थी।


14. कोहली जो कमाते है उनमें से कुछ गरीब और निर्धन बच्चों की मदद में भी लगाते है।


15. कोहली ने गरीब बच्चों की मदद के लिए विराट कोहली फाउंडेशन भी खोल रखा है।


16. कोहली ने प्रथम क्लास क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते है।


17. कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर बंगलोर की तरफ से खेलते है।


18. कोहली अभी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है।


19. विराट पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंमे कप्तानी करते हुए लगातार 3 टेस्ट पारियों में शतक की हैट्रिक बनाई है।


20. कोहली भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 के कप्तान भी रह चुके है। 


21. कोहली की कप्तानी की वजह से भारत ने ICC WORLD CUP UNDER 19 में 2008 में जीता था।


22. ICC WORLD CUP UNDER 19 में विराट ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 47 के औसतं से 235 रन बनाए थे। और इसमे वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ एक शतक भी मौजूद है।



virat-kohli-interesting-facts-hindi-virat-kohli-se-jude-rochak-tathya-virat-kohli-birthday-kohli-wedding-anushka-sharma-fact-how-facthow-hindi-indian-cricketer-facts

VIRAT KOHLI FACTS



Post a Comment

0 Comments