Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तितली के बारे में जानकारी - Amazing facts in Hindi butterfly (तितली के फैक्ट जानकारी)

 अपने तितलियों को बगीचे,फूल, अपने आस पास गुमते या उड़ते हुए देखा ही होगा जिसे आपको बड़ी आंनद व प्रसन्नता खुशी महसूस होती होगी | तितलियां हमारे आसपास के घरों में और जंगलों में देखने को मिलती है और यह बहुत ही खूबसूरत जीव है खासकर इनको सभी घरो के बच्चे अधिक पसंद करते हैं


तितली की फ़ोटो 


 इस पोस्ट में हम आपको तितली के बारे में रोचक तथ्य बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा और आपको बता दें की तितलियो के रोचक तथ्य जानकर आप हैरान हो सकते हैं 

 तितलियां पृथ्वी पर प्रजाति की पाई जाती हैं आज हम आपको तितली के बारे में रोचक तथ्य जानकारी बताएंगे |



तितलियों के बारे में रोचक तत्व Amazing facts in Hindi =

1. तितलियां इंसान के खून पसीने और आंसू को पी सकती है


2. धरती पर तितलियां 24,000 से बी ज्यादा प्रजाति की पाई जाती है 


3. धरती पर एक 89,98, नामक तितली है इसका नाम इस लिए रखा गया है क्योंकि इसके पंख की एक तरफ 89 ओर 98 लिखा हुआ है |


4. तितली के बारे में कहा जाता है कि उसके मुख के आगे एक एंटीना होता है जिसके कारण वह हर तरह की खुशबू को सुंग सकती है ।


5. तलियों का खून भी ठंडा होता है यह तभी उड़ सकती है जब इसके शरीर का Temperature 29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है ।



6. तितली के पैर और पंख में धूल जमी रहती है से कभी भी आप तितली को हाथ में पकड़ते हैं तो आपके हाथ में धूल लग जाती है।


7. तितलियां सुन नहीं पाती हैं पर यह आवाज को वाइब्रेशन महसूस कर सकती है।


8. धरती पर 24000 से भी ज्यादा तितलियां मौजूद है पर यह अंटार्टिका को छोड़कर यह हर जगह पाई जाती है ।


9. तितलियां भी मधुमक्खियों के तरह फूल से रस चूस के जिंदा रहती है ।


10#. तितलियां हमेशा पत्तों पर अपने अंडे देती है ।


11. तितलियां हमेशा पत्तों पर अपने अंडे देती हैं और यह अपने पैरों से पता लगा लेती है कि यह पता अंडे देने के लिए सही है ।


12#. तितलियों के आंखों में 6000 लेंस होती है की मदद से यह अल्ट्रा हाय लेट देख सकती है।


13#. जिस अंडे से तितलियां निकलती है वो उनका पहला भोजन होता है।


14.तितली के मुख के आगे एक एंटीना होता है जिसके कारण वह हर तरह की खुशबू को सुंग सकती है ।


15. तलियों का खून भी ठंडा होता है यह तभी उड़ सकती है जब इसके शरीर का Temperature 29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है ।


16. अगर तापमान 12 डिग्री सैल्शियस से कम हो जाए, तो उस वक्त तितलियाँ अपने उड़ने की क्षमता खो देतीं हैं,तितलियाँ जो खाना खातीं हैं, उसे पूरी तरह से अपने शरीर के ऊर्जा के लिए इस्तेमाल करतीं हैं।


आशा करते हैं कि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो गा, इस पोस्ट को दोस्तों फैमली को शेयर जरुर करें ||



विराट कोहली Amazing facts in Hindi


Free fire Amazing Facts in Hindi

Post a Comment

0 Comments